मंत्रालय के प्रवक्ता शेन डानयांग ने संवाददाताओं से कहा कि इस साल घरेलू उपभोक्ता बाजार में आम तौर पर स्थिरता रही और हाल के महीने में इसमें वृद्धि दर्ज की गई।
गत शनिवार को नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (एनबीएस) द्वारा जारी किए गए एक आंकड़े में कहा गया था कि नवंबर में उपभोक्ता वस्तुओं की खुदरा बिक्री साल-दर-साल आधार पर 11.2 फीसदी बढ़ी जो इस साल के लिए सर्वाधिक है।
एनबीएस के मुताबिक नवंबर में सिंगल्स डे पड़ा था, जब चीन में बड़े पैमाने पर ऑनलाइन खरीदारी होती है। इस महीने 2,790 अरब युआन (434 अरब डॉलर) मूल्य के उपभोक्ता वस्तुओं की खरीदारी हुई।
इस साल के प्रथम 11 महीने में कुल बिक्री साल-दर-साल आधार पर 10.6 फीसदी बढ़कर 27,230 अरब युआन की हुई। प्रथम 10 महीने में भी बिक्री इसी रफ्तार से बढ़ी है।
खुदरा बिक्री बढ़ने का मतलब यह है कि खपत को बढ़ावा देने वाली नीतियों का असर हो रहा है। यह नीति निर्माताओं के लिए भी राहत की बात है, जो अर्थव्यवस्था को पुनर्गठित कर इसे खपत और सेवा उद्योग आधारित बनाना चाहते हैं।