Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन में आतंकवादी धमकी के कारण विमान देरी से उड़ा

चीन में आतंकवादी धमकी के कारण विमान देरी से उड़ा

बीजिंग, 14 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर पश्चिम चीन के दुन्हुआंग शहर जाने वाला विमान शनिवार को आतंकवादी धमकी के कारण देरी से उड़न भरा।

बीजिंग, 14 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर पश्चिम चीन के दुन्हुआंग शहर जाने वाला विमान शनिवार को आतंकवादी धमकी के कारण देरी से उड़न भरा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि गानसू प्रांत के लानझोउ हवाईअड्डे पर झोंगचुआन के लिए उड़ान भरने को तैयार चाइना एक्सप्रेस एअरलाइंस के विमान जी52689 की उड़ान को आतंकवादी हमले की सूचना मिलने के लिए बाद रोक दिया गया। बाद में सूचना हालांकि झूठी साबित हुई।

लानझोउ में शनिवार को विमान दोपहर 12:32 में उतरा था और उसे 12:55 पर उड़ान भरना था, लेकिन विमान 2:17 बजे दिन तक भूमि पर ही रहा। अधिकारियों ने खतरे की जांच के लिए विमान को रोक रखा था।

चोंगकिन से उड़ान भरने के बाद अंतिम मंजिल तक पहुंचने से पहले विमान का ठहराव लानझोउ और जिआयुगुआन शहरों में है।

चीन में आतंकवादी धमकी के कारण विमान देरी से उड़ा Reviewed by on . बीजिंग, 14 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर पश्चिम चीन के दुन्हुआंग शहर जाने वाला विमान शनिवार को आतंकवादी धमकी के कारण देरी से उड़न भरा।बीजिंग, 14 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर बीजिंग, 14 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर पश्चिम चीन के दुन्हुआंग शहर जाने वाला विमान शनिवार को आतंकवादी धमकी के कारण देरी से उड़न भरा।बीजिंग, 14 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर Rating:
scroll to top