बीजिंग, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन के गुआंगदोंग प्रांत में बुधवार को एक अस्थायी ढांचा गिर पड़ा, जिसमें दबकर 12 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लापता हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गिरा हुआ ढांचा करीब 200 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। इस ढांचे का उपयोग मजदूर आरामगृह के रूप में कर रहे थे।
सूचना विभाग के अनुसार, 14 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूर्व में एक बयान में कहा गया कि अस्थायी ढांचा गिरने के बाद 69 लोग सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।