देश के कई क्षेत्रों में विद्युत उद्योग की दो साल की परियोजना के बाद यह फैसला किया गया है।
राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग (एनडीआरसी) के अधिकारी झांग मानयिंग ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि अगले साल देशभर के सभी बिजली ग्रिडों में बिजली संचरण और वितरण मूल्य निर्धारण सुधार को बढ़ावा दिया जाएगा।
इसे सर्वप्रथम 2014 में शेन्झेन में शुरू किया गया है। इसके बाद इसे पांच और क्षेत्रों में शुरू किया गया था।
इन सुधारों का उद्देश्य मूल्य निर्धारण में आधिकारिक हस्तक्षेप को समाप्त करना है।
झांग का अनुमान है कि इस परियोजना के तहत पांच क्षेत्रों में लगभग 5.56 अरब युआन (85.46 करोड़ डॉलर) की बचत होगी।