इस संबंध में चीन और बांग्लादेश के बीच ढाका में गुरुवार को समझौता हुआ।
बांग्लादेश आर्थिक संबंध विभाग (ईआरडी) के सचिव मेजबाह उद्दीन और बांग्लादेश में चीन के राजदूत मा मिंगकियांग ने इस पर हस्ताक्षर किए।
ईआरडी बयान के मुताबिक, आठवें मैत्री पुल का निर्माण बांग्लादेश में कोचा नदी पर किया जाएगा।
इस पुल की लंबाई 1,400 मीटर होगी और बांग्लादेश का सड़क और राजमार्ग विभाग इस परियोजना पर काम करेगा।
ईआरडी के मुताबिक, यह पुल बारिसाल और खुल्ना प्रभागों के लोगों और सामानों की आवाजाही को तेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।