शांति व सुरक्षा के लिए एयू के आयुक्त स्मेल चेरगुई तथा एयू में चीन के स्थायी मिशन के प्रमुख कुआंग वेलिन ने इथयोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में एयू के मुख्यालय में एक अनुदान समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत चीन सोमालिया में एयू मिशन (एएमआईएसओएम) को 12 लाख अमेरिकी डॉलर का दान प्रदान कर रहा है।
एयू के आयुक्त ने इस अनुदान के लिए चीन सरकार का धन्यवाद दिया और सितंबर 2014 में इबोला प्रकोप से निपटने के लिए एयू के प्रयासों में मदद के लिए चीन द्वारा दिए गए 20 लाख डॉलर के दान को याद किया।
चेरगुई ने यह भी कहा कि जनवरी 2015 में चीन ने एयू शांति फंड को एक बार फिर 12 लाख डॉलर का दान दिया था।
उन्होंने कहा, “यह नया दान सोमालिया में शांति स्थापित करने के लिए अफ्रीका के सैनिकों के साहसी प्रयासों को बढ़ाने में मददगार साबित होगा।”