कुनपेंग-1बी नामक यह रॉकेट दानझू शहर स्थित नेशनल स्पेस साइंस सेंटर (एनएसएससी) से 27 अप्रैल, 2016 को स्थानीय समयनुसार तड़के दो बजे प्रक्षेपित किया गया।
एनएसएससी ने बताया कि यह रॉकेट ऊपरी वायुमंडल की सतह से संबंधित जानकारी जुटाने का काम करेगा, जिससे रॉकेट साउंडिंग, उच्च-गति की उड़ान और अंतरिक्ष पर्यटन के अध्ययन में मदद मिलेगी।