विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने इन आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने एक बयान में कहा कि चीन आतंकवाद के प्रत्येक स्वरूप का पुरजोर विरोध करता है।
हुआ ने कहा, “चीन के लोग बेल्जियम और यूरोप के लोगों के साथ हैं।”
उन्होंने कहा कि चीन आतंकवाद से वैश्विक शांति व स्थिरता के लिए उत्पन्न हुए खतरे व चुनौतियों का मिलकर सामना करने के लिए बेल्जियम व अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के प्रति सहयोग बढ़ाना चाहता है।
हुआ ने कहा कि चीन का विदेश मंत्रालय और बेल्जियम में स्थित चीनी दूतावास हालात पर पैनी नजर रख रहा है और इसका पता लगा रहा है कि मृतकों में कोई चीनी नागरिक तो शामिल नहीं है।
बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में मंगलवार को आतंकवादी हमले हुए, जिसमें 34 लोग मारे गए और अन्य सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।