चीनी दूतावास ने यह जानकारी दी।
दक्षिण सूडान में स्थित चीनी दूतावास द्वारा दिए गए इस अनुदान में एंपिलसिलिन, सैलीन, एमोक्सीलीन सहित 27 प्रकार की दवाएं और दर्द निवारक शामिल हैं।
दूतावास ने नौ चिकित्सीय उपकरणों को भी सौंपा है, जिसमें माइक्रोस्कोप, एक डिजिटल ब्लड प्रेशर और एक मधुमेह जांचने वाली मशीन शामिल है।
दक्षिण सूडान में चीन के राजदूत हे शियांगडोंग ने गुरुवार को हुए अनुदान समारोह में कहा, “मानवता की कोई सीमा नहीं है। चीन दक्षिण सूडान के स्वास्थ्य क्षेत्र की चुनौतियों और कठिनाइयों को पूरी तरह से समझता है।”
पालोइच फ्रेंडशिप अस्पताल का निर्माण भी 2006 में चाइना नेशनल पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के सहयोग से हुआ था। इस अस्पताल में चीनी चिकित्सकों का एक दल भी काम करता है।