म्युनिख, 17 फरवरी (आईएएनएस)। चीन ने अमेरिका और रूस के इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज (आईएनएफ) संधि में एक बार फिर लौटने की उम्मीद जताई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो (सीपीसी) के सदस्य व सीपीसी केंद्रीय समिति के विदेशी मामलों के आयोग के निदेशक यांग जिएची ने शनिवार को 55वें म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में मुख्य भाषण देने के बाद यह टिप्पणी की।
यांग ने कहा कि चीन मजबूती से वैश्विक रणनीतिक स्थिरता बनाए रखने की वकालत करता है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा संधि से हटने की एकतरफा घोषणा के गंभीर परिणाम हो सकते हैं और इस पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने व्यापक चिंता जताई है।
यांग ने कहा कि चीन को उम्मीद है कि अमेरिका और रूस वापस संधि पर तैयार हो जाएंगे और वह इसके बहुपक्षीयकरण के विरोध में है।