केकियांग ने यह बात चीन दौरे पर आए नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी से ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में एक मुलाकात के दौरान कही। उन्होंने कहा कि चीन व नाइजीरिया के परस्पर लाभप्रद सहयोग में अपार संभावनाएं छिपी हैं।
उन्होंने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था एक उचित सीमा में काम कर रही है और उसके सकारात्मक कारक बढ़ रहे हैं।
वहीं, नाइजीरिया के साथ अपने संबंधों के बारे में केकियांग ने कहा कि चीन उत्पादन क्षमता सहयोग को बढ़ाकर और रेलवे, राजमार्ग व पनबिजली निर्माण में मुख्य भूमिका निभाकर नाइजीरिया के औद्योगिकीकरण में मदद करना चाहता है।