स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ टैक्सेशन के मुताबिक, 2015 में इलेक्ट्रिक मशीन और उपकरण विनिर्माण उद्योग से होने वाली कर आय साल-दर-साल आधार पर 8.3 फीसदी अधिक 187 अरब युआन (28.51 अरब डॉलर) रही, जबकि फार्माश्यूटिकल विनिर्माण से होने वाली कर आय सिर्फ 13 फीसदी बढ़ी।
सेवा क्षेत्र की कर वसूली में भी तेज प्रगति हुई। 2015 में सेवा उद्योग से हुई कर वसूली 7.6 फीसदी बढ़ी, जो कुल कर वसूली में हुई 6.6 फीसदी वृद्धि की तुलना में अधिक है।
आंकड़े के मुताबिक, लीजिंग एवं वाणिज्यिक सेवाओं के क्षेत्र में कर वसूली साल-दर-साल आधार पर 23.8 फीसदी बढ़कर 582.2 अरब युआन दर्ज की गई। सॉफ्टवेयर और सूचना सेवा क्षेत्र में कर वसूली 21.2 फीसदी बढ़ी।
उच्च प्रौद्योगिकी विनिर्माण और सेवा उद्योग सर्वाधिक नवाचार वाले क्षेत्रों में रहे और अधिकारियों ने इसे सहयोग देने का भी संकल्प लिया है।
चीन में गत वर्ष कुल 11,060 अरब युआन कर वसूली हुई।