शी और मा यिंग के बीच होटल शंगरीला में अपराह्न् तीन बजे यह बैठक होगी।
साल 1949 के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली बैठक है।
चीन और ताइवान दोनों का कहना है कि इस सम्मेलन के एजेंडे में शांति और सहयोग प्रमुख हैं। मा यिंग ने सिंगापुर पहुंचने से पहले कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच बातचीत बढ़ने की दिशा में यह पहला कदम होगा।
शी और मा यिंग लगभग घंटे भर की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलनों को संबोधित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि चीन के राष्ट्रपति शी इस वक्त सिंगापुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सिंगापुर ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि वह चीन-ताइवान के बीच बैठक आयोजित करवाने में मदद कर काफी खुश है।