Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन जहाज हादसा : मृतकों के लिए शोक सभा आयोजित

चीन जहाज हादसा : मृतकों के लिए शोक सभा आयोजित

बीजिंग, 7 जून (आईएएनएस)। चीन के हुबेई प्रांत में बीते दिनों हुए जहाज हादसे में मारे गए करीब 400 लोगों के लिए रविवार को शोक सभा आयोजित की गई।

यात्रियों से भरा जहाज यांग्त्जे नदी में डूब गया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हादसे के सातवें दिन रविवार को संकड़ो लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हुए और हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए तीन मिनट का मौन रखा।

चीनी परंपरा के अनुसार, जब किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है, मौत के सातवें दिन मृतक के परिजन उसकी याद में शोक मनाते हैं।

बताते चलें कि 2,200 टन का जहाज ईस्टर्न स्टार 450 यात्रियों को 11 दिन की यात्रा पर लेकर चला था, जो चीन की सबसे लंबी नदी यांग्त्जे में सोमवार को चक्रवात में फंस जाने से डूब गया था।

चीन जहाज हादसा : मृतकों के लिए शोक सभा आयोजित Reviewed by on . बीजिंग, 7 जून (आईएएनएस)। चीन के हुबेई प्रांत में बीते दिनों हुए जहाज हादसे में मारे गए करीब 400 लोगों के लिए रविवार को शोक सभा आयोजित की गई। यात्रियों से भरा जह बीजिंग, 7 जून (आईएएनएस)। चीन के हुबेई प्रांत में बीते दिनों हुए जहाज हादसे में मारे गए करीब 400 लोगों के लिए रविवार को शोक सभा आयोजित की गई। यात्रियों से भरा जह Rating:
scroll to top