बीजिंग, 6 जून (आईएएनएस)। चीन के यांगत्जे नदी में डूबे जहाज को निकाल लिया गया और इस घटना में मरने वाले लोगों की संख्या अब 331 हो गई है। यह जहाज एक जून को तूफान के कारण डूब गया था।
बीजिंग, 6 जून (आईएएनएस)। चीन के यांगत्जे नदी में डूबे जहाज को निकाल लिया गया और इस घटना में मरने वाले लोगों की संख्या अब 331 हो गई है। यह जहाज एक जून को तूफान के कारण डूब गया था।
अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
राहत कार्य में लगे अधिकारियों ने बताया कि 456 में से सिर्फ 14 यात्रियों को बचाया जा सका, जबकि 111 लोग अभी भी लापता हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ईस्टर्न स्टार जहाज में 456 लोग सवार थे। यह 11 दिन की यात्रा पर था और एक जून की रात जहाज जियान्ली के पास तूफान के कारण नदी में डूब गया।
राहत कार्य में 3500 सैनिकों, 1700 अर्ध सैनिक बलों, 149 पोतों, 59 मशीनों और एक हेलीकॉप्टर की मदद ली गई।