बीजिंग, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन के दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रांत में जंगल की आग बुझाने के दौरान कम से कम 26 अग्निशमन कर्मियों की मौत हो गई।
साउथ चाइना मार्निग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, सिचुआन प्रांत में लियांगशान में हवा के रुख में अचानक आए बदलाव के बाद रविवार को 30 लोगों के लापता होने की खबर है।
आपातकीलान इमरजेंसी मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि 26 लोग मृत पाए गए हैं और बचाव दल लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है, वे सभी अग्निशमन दल के सदस्य थे।
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के वेस्टर्न थिएटर कमांड ने शुरू में मारे गए लोगों की संख्या 24 बताई थी।
अधिकारियों ने कहा कि मुली काउंटी में आग को बुझाने के लिए 689 अग्निशमन कर्मियों को भेजा गया है। यह आग शनिवार को शुरू हुई और रविवार को 30 लोगों के साथ संपर्क कट गया।
यह आग बीहड़ पहाड़ों पर करीब 3,800 मीटर की ऊंचाई पर लगी। यहां संचार व परिवहन मुश्किल है।
दो सैन्य हेलीकॉप्टरों को चिकित्सा दल के साथ इलाके में भेजा गया है।