शंघाई के मीडिया समूह सीबीएन की ओर से सोमवार को जारी नई श्रेणी के मुताबिक, पूर्व में स्थित चेंगदू और छह अन्य प्रांतीय राजधानी शहरों, दो नगर पालिकाओं व छह तटीय शहरों को चीन के प्रथम श्रेणी के नए शहरों में रखा गया है।
प्रथम श्रेणी के शहरों की सूची में सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू शीर्ष पर है। इस सूची में हांगझोऊ, वुहान, तिआनजिन, नानजिंग, चोंग्किंग, शिआन, चांगशा, चिंगदाओ, शेनयांग, डालियान, जियामेन, सूझोऊ, निंगबो और वुक्शी शहर भी शामिल हैं।
सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) व जनसंख्या के बावजूद सूची में ब्रांड आउटलेट, खानपान व्यवसाय, फिल्मों व गगनचुंबी इमारतों की संख्या पर ज्यादा जोर दिया गया है। गगनचुंबी इमारतों के मामले में सूची में दूसरे पायदान पर चोंग्किंग को रखा गया है, जबकि पहले पायदान पर शंघाई है।