बीजिग, 31 जनवरी (आईएएनएस)। चीन के एन्हुई प्रांत में कोयला खान में बाढ़ का पानी घुस जाने से पांच खनिकों की मौत हो गई और दो फंस गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्थानीय प्रशासन ने शनिवार को बताया कि दुर्घटना शुक्रवार शाम 6.55 बजे यांगकियाो जिले की कोयला खान के शाफ्ट में हुआ।
खान का मालिकाना हक हुआइबेई माइनिंग ग्रुप कार्पोरेशन लिमिटेड के पास है और इसने बताया कि कोयला खान से 27 खनिक निकलने में कामयाब रहे, जबकि सात फंसे रह गए।
राहतकर्मियों को पांच लोगों का शव बरामद हुआ है और अन्य दो फंसे लोगों को निकालने के लिए अभियान जारी है।
दुर्घटना की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।