15 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में हॉलीवुड अभिनेता डेनियल क्रेग अभिनीत ‘स्पेक्टर’ ने पहले सप्ताह में ही 30.9 करोड़ युआन (4.85 करोड़ डॉलर) की जबरदस्त कमाई की। जेम्स बांड श्रृंखला की यह 25वीं फिल्म है। चीन के बाजार में फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं, जिसमें शुक्रवार को सर्वाधिक बड़ी ओपनिंग और किसी 2डी फिल्म के लिए सप्ताहांत में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी है।
‘चाइना फिल्मस न्यूज’ द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेक्टर के बाद छह नवंबर को रिलीज हुई घरेलू रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘एक्स-फाइल्स 2’ दूसरे स्थान पर रही। जिसने इस सप्ताह 11 करोड़ युआन की कमाई की है। वहीं, एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘मेज रनर : द स्कोर्च ट्रायल्स’ 5.2 करोड़ युआन की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर रही।
‘लेस एवेंचर्स डी एंथनी’ 4.03 करोड़ युआन की कमाई के साथ चौथे स्थान पर रही। यह फिल्म एक युवा व्यक्ति की प्रेम कहानी पर आधारित है। ‘एवरेस्ट’ फिल्म पांचवे पायदान पर रही है। फ्लिम ने 2.46 करोड़ युआन की कमाई की है।