Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन के फिल्म नियामक की बॉक्स ऑफिस धोखाधड़ी पर कड़ी नजर

चीन के फिल्म नियामक की बॉक्स ऑफिस धोखाधड़ी पर कड़ी नजर

बीजिंग, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन के फिल्म नियामक ने घोषणा की है कि वह बॉक्स ऑफिस धोखाधड़ी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी में है।

चीन के समाचार-पत्र ‘पीपुल्स डेली’ की रपट के अनुसार, स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ प्रेस, पब्लिकेशन, रेडियो, फिल्म एंड टेलीविजन (एसएआरएफटी) ने कहा है कि सख्त नियामक के साथ ज्यादा तकनीकी उपाय और धोखाधड़ी करने वालों की काली सूची सार्वजनिक करके फिल्मों की टिकटों की बिक्री से संबंधित व्यवस्था सुधरेगी।

एसएआरएफटी फिल्म निधि आयोग के उप प्रमुख ली दोंग ने कहा, “राष्ट्रीय डिजिटल टिकट मंच के आकड़े दर्शाते हैं कि कुछ फिल्म वितरकों ने फिल्म की कमाई से संबंधित आकड़ों और बिक्री में जालसाजी की है। उदाहरण के लिए 200 सीटों वाले एक हॉल की संभवत: 300 टिकटें बेची गईं और सभी टिकटें पूरी कीत पर बेची गई।”

दोंग ने कहा कि कुछ वितरक फिल्म बाजार में धूम मचाने के लिए टिकटों की बिक्री बढ़ाकर दिखाते हैं।

मौजूदा समय में चीन का फिल्म बाजार विश्व का दूसरा सबसे बड़ा फिल्म बाजार है। देश के फिल्म बाजार को इस साल असाधारण सफलता मिली है।

एसएआरएफटी के अनुसार, फिल्म बाजार इस साल अब तक 30 अरब युआन (करीब 4.7 अरब डॉलर) का कारोबार कर चुका है, जबकि 2014 में इसने कुल 29.6 अरब युआन का कारोबार किया था।

चीन के फिल्म नियामक की बॉक्स ऑफिस धोखाधड़ी पर कड़ी नजर Reviewed by on . बीजिंग, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन के फिल्म नियामक ने घोषणा की है कि वह बॉक्स ऑफिस धोखाधड़ी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी में है।चीन के समाचार-पत्र 'पीपुल्स बीजिंग, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन के फिल्म नियामक ने घोषणा की है कि वह बॉक्स ऑफिस धोखाधड़ी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी में है।चीन के समाचार-पत्र 'पीपुल्स Rating:
scroll to top