चीन के जियांग्शी प्रांत के गानशियान काउंटी के 34 वर्षीय पुरुष 28 जनवरी को वेनेजुएला से स्वदेश लौटा था। यहां आने पर उसने बुखार, सिर दर्द और चक्कर आने की शिकायत की।
प्रांतीय स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन आयोग के मुताबिक, इस तरह की शिकायत के बाद छह फरवरी को अस्पताल में उसका इलाज कराया गया।
बयान के मुताबिक, इलाज के बाद वह पूरी तरह से ठीक हो गया। पीड़ित के सीरम, मूत्र और लार के नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें जीका वायरस की पुष्टि की गई थी।
जीका वायरस मच्छर के काटने से फैलता है। इसके लक्षणों में बुखार, जोड़ों में दर्द, शरीर पर चकत्ते पड़ना, सिर दर्द और मांसपेशियों में दर्द शामिल हैं।