Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन के पहले सूक्ष्म गुरुत्व उपग्रह का अप्रैल में होगा प्रक्षेपण

चीन के पहले सूक्ष्म गुरुत्व उपग्रह का अप्रैल में होगा प्रक्षेपण

बीजिंग, 26 फरवरी (आईएएनएस)। चीन अपने पहले सूक्ष्म गुरुत्व प्रयोगात्मक उपग्रह (माइक्रो-गै्रविटी एक्सपेरिमेंटल सेटलाइट) को अप्रैल में प्रक्षेपित करने की तैयारी में है। मीडिया को यह जानकारी शुक्रवार को दी गई।

द पीपुल्स डेली रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम गांसु प्रांत स्थित जियुक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से शिजियान-10 उपग्रह उड़ान भरने के लिए तैयार है।

शिजियान-10 के डिप्टी चीफ डिजाइनर ली चुनहुआ ने बताया, “शिजियान-10 चीन का पहला सूक्ष्म गुरुत्व प्रयोगात्मक उपग्रह है, जिसे वैज्ञानिक परीक्षणों के लिए निर्मित किया गया है।”

यह अपने 15 दिनों के मिशन के दौरान 19 परीक्षण करेगा, जिसमें सूक्ष्म-गुरुत्व, सूक्ष्म गुरुत्व दहन, अंतरिक्ष सामग्री, अंतरिक्ष किवकिरण प्रभाव और अंतरिक्ष जैव प्रौद्योगिकी शामिल है।

शिजियान-10 अन्य साधारण उपग्रहों से अलग है। इसकी सबसे खास बात है कि यह अपना मिशन पूरा करने के बाद निष्कर्षो सहित वापस लौट आएगा।

इसका आकार अनोखा है, यह एक बड़े आकार के बुलेट (बंदूक की गोली) की तरह लगता है।

सुरक्षात्मक भूमिका के लिहाज से प्रक्षेपण प्रक्रिया में यह किसी भी सामान को साथ नहीं ले जाएगा। छोटी उड़ान के कारण उपग्रह में सोलर पैनल की जगह रासायनिक बैटरियां लगाई गई हैं।

चीन के पहले सूक्ष्म गुरुत्व उपग्रह का अप्रैल में होगा प्रक्षेपण Reviewed by on . बीजिंग, 26 फरवरी (आईएएनएस)। चीन अपने पहले सूक्ष्म गुरुत्व प्रयोगात्मक उपग्रह (माइक्रो-गै्रविटी एक्सपेरिमेंटल सेटलाइट) को अप्रैल में प्रक्षेपित करने की तैयारी मे बीजिंग, 26 फरवरी (आईएएनएस)। चीन अपने पहले सूक्ष्म गुरुत्व प्रयोगात्मक उपग्रह (माइक्रो-गै्रविटी एक्सपेरिमेंटल सेटलाइट) को अप्रैल में प्रक्षेपित करने की तैयारी मे Rating:
scroll to top