बीजिंग, 22 फरवरी (आईएएनएस)। चीन से दूसरे देशों की यात्रा करने वाले (आउटबाउंड) पर्यटकों की संख्या इस साल बसंतोत्सव अवकाश के दौरान 50-60 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। यह बात सोमवार को जारी एक मीडिया रिपोर्ट में कही गई।
देश के सबसे बड़े यात्रा सेवा वेबसाइट सीट्रिप डॉट कॉम और चाइना टूरिज्म रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक इस दौरान पर्यटन उद्योग की आय बढ़कर 90 अरब युआन (करीब 13 अरब डॉलर) होने का अनुमान है। इस अवधि में चीन के यात्रियों ने प्रत्येक यात्रा पर औसत 15 हजार युआन (2,300 डॉलर) खर्च किए।
समाचार पत्र ‘पीपुल्स डेली’ के मुताबिक सात दिनों के चंद्र नव वर्षोत्सव या बसंतोत्सव अवकाश के दौरान चीन के आउटबाउंड पर्यटकों ने बढ़चढ़ कर खरीदारी की।
देश की प्रमुख ऑनलाइन यात्रा एजेंसियों के आंकड़ों के मुताबिक बसंतोत्सव अवकाश के दौरान चीन के पर्यटकों के सर्वाधिक पसंदीदा गंतव्यों में थाईलैंड, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, अमेरिका, इंडोनेशिया, मलेशिया और आस्ट्रेलिया रहे।