Saturday , 28 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » चीन की सीमा के पास भारतीय रेलवे स्टेशन का निर्माण होगा

चीन की सीमा के पास भारतीय रेलवे स्टेशन का निर्माण होगा

पणजी, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को कहा कि भारतीय रेलवे जल्द ही अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के पास स्टेशन का निर्माण करेगा।

पर्रिकर के मुताबिक, “इस बारे में सहमति पत्र (एमओयू) का मसौदा तैयार है और जल्द ही इस पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।” उन्होंने आगे कहा कि इस परियोजना के बारे में रेल मंत्री सुरेश प्रभु को विस्तृत जानकारी दे दी गई है।

पर्रिकर ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के संदर्भ में भारत और चीन के बीच सीमा विवाद में कमी आई है।

चीन की सीमा के पास भारतीय रेलवे स्टेशन का निर्माण होगा Reviewed by on . पणजी, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को कहा कि भारतीय रेलवे जल्द ही अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के पास स्टेशन का निर्माण करेगा। पणजी, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को कहा कि भारतीय रेलवे जल्द ही अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के पास स्टेशन का निर्माण करेगा। Rating:
scroll to top