बीजिंग, 30 जनवरी (आईएएनएस)। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने मलेशिया से मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान एमएच370 को तलाशने की कोशिशें जारी रखने की अपील की है। पिछले साल मार्च में 239 लोगों को लेकर कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए रवाना हुआ यह विमान बीच राह में लापता हो गया।
चीन ने यह अपील मलेशियाई सरकार द्वारा गुरुवार को एमएच370 के दुर्घटनाग्रस्त होने व विमान में सवार सभी लोगों को मृत मान लिए जाने की आधिकारिक घोषणा करने के बाद की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यहां फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुअल वाल्स के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में केकियांग ने विमान में सवार लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई। उस विमान में चीन के 154 व फ्रांस के चार नागरिक सवार थे।
केकियांग ने कहा, “यह विमान में सवार लोगों के परिवारों व हम सभी के लिए मुश्किल भरा समय है।”
कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए आठ मार्च, 2014 को उड़ान भरने के 40 मिनट बाद मलेशिया एयरलाइंस का बोइंग 777-200 विमान लापता हो गया था।
केकियांग ने कहा कि जब से विमान लापता हुआ है, चीन ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर हादसे की जांच व पीड़ित परिवारों की मदद करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है।
उन्होंने कहा, “चीन की सरकार अपना तलाश अभियान व इससे जुड़ा बाकी काम जारी रखेगी। हम आशा करते हैं कि मलेशिया अपने वादे के मुताबिक, कार्रवाई करेगा और तलाश व जांच के प्रयास जारी रखेगा। विमान व मुसाफिरों का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।”