ओरडोस, 9 अगस्त (आईएएनएस)। चीन की उप-प्रधानमंत्री लीयू यानडोंग ने रविवार को चीन के 10वें लोक खेलों का उद्घाटन किया। इन लोक खेलों में चीन के 56 नस्लीय समुदाय के 6,240 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और आने वाले आठ दिनों में वे चीन के 200 पारंपरिक खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों के परेड के बाद ताइवान प्रतिनिधिमंडल सहित कुल 34 प्रतिनिधिमंडल दलों ने मुख्य स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। उद्घाटन समारोह किसी फैशन समारोह जैसा रंग-बिरंगा रहा, जिसके पारंपरा और संस्कृति की झलक थी।
तिब्बत, उइगुर, मंगोलिया, झुआंग, हुई, कोरियाई, यी, मियाओ सहित विभिन्न समुदायों ने अपने-अपने पारंपरिक नृत्यों एवं गीतों को पेश किया। अन्य खेल प्रतिस्पर्धाओं से इतर लोक खेलों का आयोजन किसी सांस्कृतिक सम्मेलन जैसा होता है।
मंगोलियाई समूह ने अपने स्वर्णिम इतिहास की स्मृति और मंगोलिया के महान वीर पुरुष चंगेज खान की स्मृति में शानदार कार्यक्रम पेश किया।
बीजिंग ओलम्पिक में स्वर्ण पदक विजेता मंगोलिया के मुक्केबाज झांग शियाओपिंग लोक खेलों की मशाल थामने वाले आखिरी हस्ती थे। उनके साथ सभी 56 नस्लीय समुदायों के मशाल धारण करने वाले कुल 57 लोगों ने एकसाथ खेलों की अग्नि प्रज्जवलित की।
लोक खेलों की मेजबानी करने वाले मंगोलिया के ओरडोस शहर ने हाल के वर्षो में तेज आर्थिक विकास किया है। ओरडोस का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2005 में 59.4 अरब युआन से बढ़कर 2014 में 416.2 अरब युआन हो गया।
प्रत्येक चार वर्ष पर होने इन लोक खेलों का इतिहास 62 वर्ष पुराना है और यह टूर्नामेंट चीन के 56 जातीय समूहों को एक जगह ला देता है और चीन के पारंपरिक खेलों का सरंक्षक बना हुआ है।