सामान्य सीमा शुल्क प्रशासन (जीएसी) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान निर्यात 0.9 फीसदी घटकर 7750 अरब युआन रहा है, जबकि आयात 14.6 प्रतिशत घटकर 5880 अरब युआन रहा है। जनवरी-जुलाई अवधि के दौरान व्यापार अधिशेष दोगुना बढ़कर 1870 अरब युआन रहा है।
आकड़ों के मुताबिक, जुलाई में विदेशी व्यापार पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 8.8 प्रतिशत घटकर 2120 अरब युआन रहा है। निर्यात 8.9 प्रतिशत घटकर 1190 अरब युआन और आयात 8.6 प्रतिशत घटकर 930.2 अरब युआन रहा है। जुलाई महीने में व्यापार अधिशेष 10 प्रतिशत घटकर 263 अरब युआन रहा है।
एचएसबीसी में चीन के मुख्य अर्थशास्त्री क्यू होंगबिन ने कहा कि निर्यात में गिरावट मुख्य रूप से बाहरी मांग घटने से है। विशेष रूप से यूरोपीय संघ (ईयू) और जापान को किए जाने वाले निर्यात में गिरावट आई है। इस साल के प्रथम सात महीनों में ईयू के साथ व्यापार 7.6 प्रतिशत घटकर 1,980 अरब युआन रहा है। निर्यात 4.4 प्रतिशत घटकर 1,220 अरब युआन और आयात 12.4 प्रतिशत घटकर 757.32 अरब युआन रहा है।
जापान के साथ चीन का व्यापार 11.1 प्रतिशत घटकर 976.7 अरब युआन रहा है। जापान के साथ निर्यात 11.1 प्रतिशत घटकर 471.06 अरब युआन और आयात भी 11.1 प्रतिशत घटकर 505.64 अरब युआन रहा है।