Saturday , 21 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » चीन का विदेशी सेवा व्यापार घाटा बढ़ा

चीन का विदेशी सेवा व्यापार घाटा बढ़ा

सेवा व्यापार घाटा अगस्त में 143.6 अरब युआन (22.6 अरब डॉलर) रहा, जो जुलाई में 107.6 अरब युआन और जून में 90.9 अरब युआन था।

आंकड़े के मुताबिक, अगस्त में सेवा व्यापार से देश को 116.4 अरब युआन की आय हुई, जो जुलाई में भी लगभग इतना ही था। व्यय हालांकि अगस्त में 260 अरब युआन का हुआ, जो जुलाई में 224.5 अरब युआन था।

सेवा व्यापार के दायरे में परिवहन, पर्यटन, दूरसंचार, निर्माण, विज्ञापन, कंप्यूटिंग और अकाउंटिंग जैसे अमूर्त उत्पादों का व्यापार आता है।

अगस्त में विदेशी वस्तु व्यापार में हालांकि 369.5 अरब युआन का व्यापार आधिक्य रहा।

भुगतान संतुलन में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए एसएएफई ने जनवरी 2014 में सेवा व्यापार का मासिक आंकड़ा जारी करना शुरू किया है। जनवरी 2015 से रपट में वस्तु व्यापार का मासिक आंकड़ा भी शामिल कर लिया गया।

चीन के स्टेट काउंसिल ने सेवा व्यापार के विकास में तेजी लाने का फैसला किया है, जिसके तहत वित्त, शिक्षा, संस्कृति और चिकित्सा क्षेत्र को धीरे-धीरे खोला जाना भी शामिल है।

चीन का विदेशी सेवा व्यापार घाटा बढ़ा Reviewed by on . सेवा व्यापार घाटा अगस्त में 143.6 अरब युआन (22.6 अरब डॉलर) रहा, जो जुलाई में 107.6 अरब युआन और जून में 90.9 अरब युआन था।आंकड़े के मुताबिक, अगस्त में सेवा व्यापा सेवा व्यापार घाटा अगस्त में 143.6 अरब युआन (22.6 अरब डॉलर) रहा, जो जुलाई में 107.6 अरब युआन और जून में 90.9 अरब युआन था।आंकड़े के मुताबिक, अगस्त में सेवा व्यापा Rating:
scroll to top