कुल 10.9 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग का 4.4 किलोमीटर हिस्सा पानी के ऊपर बना है। रास्ते में पहाड़ के आड़े आ जाने से यह सड़क दो हिस्सों में बंट जाती है। पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने के लिहाज से इसकी डिजाइन तैयार की गई है।
सात करोड़ अमेरिकी डॉलर की लागत वाली इस परियोजना को चीन में पानी के ऊपर बनी सबसे खूबसूरत परियोजना करार दिया गया, क्योंकि यहां से पहाड़, पानी और आसमान के बेहद हसीन नजारे दिखाई देते हैं।
उम्मीद जताई जा रही है कि यह राजमार्ग परिवहन व पर्यटन को बढ़ावा देगा। यह सुदूरवर्ती शिंगशान गांव में जाकर खत्म होता है। गांव के आसपास स्थित कई स्थल पहले ही पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो चुके हैं।
इस राजमार्ग के निर्माण से बड़े कस्बों, शहरों तथा शिंगशान के बीच दूरी बेहद कम हो गई है। शिंगशान वांग झाओजून का गृहनगर है, जो प्राचीन चीन की चार सुंदरियों में से एक थीं।
राजमार्ग के संबंध में एक ट्वीट पर एक उपयोगकर्ता शंकर शर्मा ने कहा, “हम पर्यावरण का संरक्षण करते हुए विकास कर सकते हैं।”