संयुक्त राष्ट्र, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु मुद्दे का एक शांतिपूर्ण समाधान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की इच्छा के अनुरूप है और इससे तनाव को बेकाबू होने से रोकने में मदद मिलेगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वांग ने यह टिप्पणी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की वार्षिक बैठक से चर्चा से इतर अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस से मुलाकात के दौरान बुधवार को की।
कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु मुद्दे पर बात करते हुए वांग व पेंस ने स्वीकार किया कि दोनों पक्षों में कोरिया प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त करने और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु अप्रसार व्यवस्था की रक्षा की जरूरत को लेकर महत्वपूर्ण सहमति है।
वांग ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को उचित समय पर प्रतिबंधों के दबाव का इस्तेमाल वार्ता के हालात बनाने के लिए करना चाहिए व संवाद के अवसर का लाभ उठाना चाहिए।”
पेंस ने कहा कि अमेरिका व चीन के पास व्यापक क्षेत्रों में बड़े सहयोग की क्षमता है और दोनों देशों को व्यावहारिक तौर पर सहयोग के लिए लगातार आगे बढ़ना चाहिए।