बीजिंग, 16 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। एंगस डेटन सिर्फ अर्थशास्त्र का नोबेल जीतने के लिए ही नहीं, बल्कि चीन अर्थव्यवस्था पर अपनी शोध के लिए भी प्रसिद्ध हैं। एक पुस्तक में उन्होंने लिखा है कि चीन और भारत सफलता की गाथा हैं।
बीजिंग, 16 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। एंगस डेटन सिर्फ अर्थशास्त्र का नोबेल जीतने के लिए ही नहीं, बल्कि चीन अर्थव्यवस्था पर अपनी शोध के लिए भी प्रसिद्ध हैं। एक पुस्तक में उन्होंने लिखा है कि चीन और भारत सफलता की गाथा हैं।
उन्हें खपत और गरीबी को समझने के लिए प्रणाली का इजाद करने के लिए नोबेल दिया गया है।
समाचार पत्र वाल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक अपनी पुस्तक ‘द ग्रेट एस्केप : हेल्थ, वेल्थ एंड आरिजिन ऑफ इनइक्व लिटी’ में उन्होंने बताया कि आखिर क्यों आज विश्व रहने के लिए पहले से बेहतर है।
इस पुस्तक में उन्होंने चीन और भारत में हुए ऐसे बदलाव का जिक्र किया है, जिससे दुनिया में बदलाव आ रही है।
इसमें उन्होंने लिखा है कि चीन और भारत सफलता की गाथा हैं। बड़े देशों में हो रहा तेज विकास गरीबी में एक बड़ी सेंध लगा सकती है।
पुस्तक में उन्होंने एक जगह लिखा है कि कम से कम गत आधी सदी में किसी एक दशक में तेज विकास करने वाले देश ने अगले दशक में इस गति को बरकरार नहीं रखा है। जापान की विकास दर काफी अच्छी थी, जिसे वह बरकरार नहीं रख पाया। चीन अभी लांग रन सुपरस्टार बना हुआ है।