चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा जारी बयान के मुताबिक, चीन के विदेशमंत्री वांग यी और केंद्रीय बैंक के गवर्नर झाउ शियाओचुआन ने ईबीआरडी के अध्यक्ष सुमा चक्रबर्ती के चीन दौरे के दौरान बीजिंग में कानूनी दस्तावजों पर हस्ताक्षर किए।
ईबीआरडी के मौजूदा हितधारकों के बीच पिछले महीने इस बात पर सहमति बनी कि चीन को इस बैंक का सदस्य बनना चाहिए। ईबीआरडी विश्व के सर्वाधिक महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों में से एक है। इसकी स्थापना 1991 में हुई थी और इसका मुख्यालय लंदन में है।
बयान के मुताबिक, “चीन के ईबीआरडी की सदस्यता बेल्ट एंड रोड अभियान और यूरोपीय आयोग की निवेश योजना को जोड़ने के लिहाज से अनुकूल है।”