मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि फान के साथ सैन्य अधिकारियों व सरकारी अधिकारियों ने द्वीपों पर तैनात अधिकारियों, सैनिकों व निर्माण मजदूरों से मुलाकात की।
फान ने नानशा द्वीपों व भित्तियों पर निर्माण परियोजनाओं से अवगत कराया।
मंत्रालय ने कहा कि निर्माण परियोजना का काम सुचारू तरीके से जारी है। इन परियोजनाओं में लाइटहाउस, ऑटोमेटिक वेदर स्टेशंस, ओशिएनिक ऑब्जर्वेशन सेंटर्स तथा ओशियानिक रिसर्च फैसिलिटी शामिल हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को सेवा प्रदान करेगा।
वेबसाइट के मुताबिक, नौवहन सुरक्षा के लिए पांच लाइटहाउसों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिनमें से चार ने काम करना शुरू कर दिया है।