Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीनी वैज्ञानिकों ने जीका वायरस की 2 उपजातियों को अलग किया

चीनी वैज्ञानिकों ने जीका वायरस की 2 उपजातियों को अलग किया

एकेडमी ऑफ मिलिट्री मेडिकल साइंसेज और गुआंगझो नंबर 8 पीपुल्स हॉस्पिटल के अनुसार, इन दो उपजातियों के पृथक्करण में दो अलग-अलग रोगियों के रक्त और मूत्र के नमूने की जांच की गई थी। यह मूत्र परीक्षण पहला सफल पृथक्करण परीक्षण है।

देश में पांच जीका संक्रमण आयातित मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे चीन में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इस पृथक्करण से वैज्ञानिकों को वायरस की संचरण प्रक्रिया और वैक्सीन की खोज में मदद मिलेगी।

चीनी वैज्ञानिकों ने सोमवार की घोषणा की है कि उन्होंने पहले आयातित वायरस के जीन अनुक्रम को डीकोड (व्याख्या) किया है।

चीनी वैज्ञानिकों ने जीका वायरस की 2 उपजातियों को अलग किया Reviewed by on . एकेडमी ऑफ मिलिट्री मेडिकल साइंसेज और गुआंगझो नंबर 8 पीपुल्स हॉस्पिटल के अनुसार, इन दो उपजातियों के पृथक्करण में दो अलग-अलग रोगियों के रक्त और मूत्र के नमूने की एकेडमी ऑफ मिलिट्री मेडिकल साइंसेज और गुआंगझो नंबर 8 पीपुल्स हॉस्पिटल के अनुसार, इन दो उपजातियों के पृथक्करण में दो अलग-अलग रोगियों के रक्त और मूत्र के नमूने की Rating:
scroll to top