नई दिल्ली: चीनी वैज्ञानिक अनुसंधान पोत यांग वांग -5, जो कुछ दिन पहले हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) में प्रवेश किया था, अब इस क्षेत्र से बाहर चला गया है, नौसेना के सूत्रों ने मंगलवार को कहा और बताया कि जहाज पर लगातार नजर रखी जा रही थी.
सूत्रों ने कहा कि लंबी दूरी के निगरानी ड्रोन और समुद्री गश्ती विमान सहित भारतीय नौसेना की संपत्तियों द्वारा पोत की लगातार निगरानी की जा रही थी. चीनी अनुसंधान पोत के आईओआर में प्रवेश करने के समय से ही भारतीय नौसेना उसकी निगरानी कर रही थी.
ट्रैकिंग और निगरानी उपकरणों से लैस यह पोत सुंडा जलडमरूमध्य से हिंद महासागर क्षेत्र ( आईओआर) में प्रवेश कर गया था. भारतीय नौसेना की संपत्ति और हवाई निगरानी क्षमताएं यह सुनिश्चित करती हैं कि नौसेना इस क्षेत्र में एक व्यापक समुद्री डोमेन जागरूकता बनाए रखे.
चीन द्वारा आईओआर में अपने अनुसंधान जहाजों की तैनाती बढ़ाने के प्रयास किए गए हैं.’युआन वैंग 5′ ने अगस्त में श्रीलंका के हंबनटोटा में बेडा डाला था, जिसके बाद शुरू में यात्रा को स्थगित करने के लिए कहा गया था.