रायपुर, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के सप्ताह व्यापी चीन दौरे को चीनी मीडिया ने व्यापक कवरेज दिया गया है। डॉ. सिंह को चीन के मध्यपूर्वी राज्य हेनान की राजधानी झेंगझाउ में हेनान टेलीविजन ने आमंत्रित कर उनका लगभग एक घंटे का विशेष साक्षात्कार लिया।
जनसंपर्क विभाग के अनुसार, डॉ. सिंह ने हेनान टीवी द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए दोनों राज्यों के बीच परस्पर सहयोग की संभावनाओं तथा छत्तीसगढ़ में पूंजी निवेश की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
उन्होंने शनिवार को वहां आयोजित चीन के 10वें अंतर्राष्ट्रीय निवेश व्यापार सम्मेलन को भी संबोधित किया। उनके भाषण की भी चीनी मीडिया में सराहना की गई।