बीजिंग, 23 मार्च (आईएएनएस)। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने सोमवार को फिर एक बार एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) और पहले से मौजूद वित्तीय संस्थानों के बीच सहयोग का वादा किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ली ने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष ताकेहिको नाकाओ के साथ हुई मुलाकात में कहा कि एआईआईबी खुला और समावेशी रवैया रखेगा और मौजूदा विकास बैंकों का पूरक रहेगा।
ली ने कहा कि एआईआईबी क्षेत्र में संचार और सामाजिक तथा आर्थिक विकास को मजबूत करेगा।
नाकाओ ने कहा कि एडीबी एआईआईबी के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है।
ली ने चीन के सामाजिक और आर्थिक विकास, गरीबी कम करने और क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग में एडीबी के सहयोग का उल्लेख किया और एडीबी के साथ साझेदारी बढ़ाने का वादा किया। साथ ही एडीबी से गरीबी कम करने और विकास में और बड़ी भूमिका निभाने का आग्रह किया।
ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, लक्जमबर्ग और स्ट्जिरलैंड ने हाल में एआईआईबी के साथ संस्थापक सदस्य के रूप में जुड़ने के लिए आवेदन किया है।
नाकाओ बीजिंग में चीन विकास मंच की सालाना बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।
इस बार की बैठक में अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के 100 से अधिक मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विशेषज्ञ, विद्वान तथा अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के नेता पहुंचे हैं।