Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीनी पर्यटकों को लुभाना चाहता है श्रीलंका

चीनी पर्यटकों को लुभाना चाहता है श्रीलंका

श्रीलंका के नए पर्यटन मंत्री के रूप में पिछले सप्ताह शपथ लेने वाले जॉन अमरतुंगा ने कहा कि देश अपने यहां आने वाले पर्यटकों, खासकर चीन से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ाने और देश को पर्यटन के अनुकूल बनाना चाहता है।

अमरतुंगा ने एक साक्षात्कार में कहा, “सर्वप्रथम हम मटाला हवाईअड्डे को खोलने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चीनी विमानों को यहां उतरने में सुविधा हो और चीन से अधिक चार्टर्ड विमान यहां आ सकें।”

मटाला राजपक्षे हवाईअड्डा देश के दक्षिणी तट हंबनटोटा में स्थित है और यह देश का दूसरा सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा है।

उन्होंने कहा, “हम चीन की सरकार और चीन के लोगों को यहां आने के लिए पूर्ण प्रोत्साहन दे रहे हैं। हम उन्हें सुरक्षा का पूर्ण आश्वासन देना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा, “श्रीलंका में चीन की कई कंपनियां आई हैं। यहां चीन के कई होटल भी हैं। पिछले कुछ साल में चीन से श्रीलंका आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है।”

हाल के महीनों में श्रीलंका में आने वाले पर्यटकों में सर्वाधिक संख्या चीनी नागरिकों की है और राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना के नेतृत्व में देश की नई सरकार पर्यटकों की इस बड़ी संख्या को लुभाने के लिए काफी कुछ कर रही है। होटलों में पर्यटकों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने की तैयारी की जा रही हैं। साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं।

श्रीलंका की सरकार इस साल चीन में पर्यटन को लेकर नए विज्ञापन अभियान की भी शुरुआत करने वाली है। सरकार इस पर दृढ़ है कि चीन की अनदेखी नहीं की जाएगी और उसे प्राथमिकता सूची में रखा जाएगा।

चीनी पर्यटकों को लुभाना चाहता है श्रीलंका Reviewed by on . श्रीलंका के नए पर्यटन मंत्री के रूप में पिछले सप्ताह शपथ लेने वाले जॉन अमरतुंगा ने कहा कि देश अपने यहां आने वाले पर्यटकों, खासकर चीन से आने वाले पर्यटकों की संख श्रीलंका के नए पर्यटन मंत्री के रूप में पिछले सप्ताह शपथ लेने वाले जॉन अमरतुंगा ने कहा कि देश अपने यहां आने वाले पर्यटकों, खासकर चीन से आने वाले पर्यटकों की संख Rating:
scroll to top