बीजिंग, 13 जून (आईएएनएस)। चीनी जन बैंक द्वारा 12 जून को जारी किए गए वित्तीय आंकड़ों के अनुसार मई के अंत तक एम2 बचत 1891.2 खरब युवान है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 8.5 प्रतिशत अधिक रही। वृद्धि की गति पिछले महीने के बराबर है, पर गत वर्ष की इसी अवधि से 0.2 प्रतिशत अधिक रही। मई में आरएमबी के ऋण में 11.8 खरब युआन की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
चीनी जन विश्वविद्यालय के वित्त कॉलेज के उपप्रधान च्याओ शीज्वून के ख्याल से एम2 की वृद्धि गति मुख्य तौर पर अनुमान के दायरे में है। उन्होंने कहा कि “मई में एम2 की वृद्धि अनुमान से मेल खाती है, जो सारे आर्थिक वातावरण के बदलने व गतिशील परिवर्तन से उचित है। वह एक उचित वृद्धि गति है। साथ ही बाहरी स्थिति बदलने की स्थिति में नीति का लचीलापन भी जाहिर हुआ है।”
च्याओ के अनुसार, “ऋण की वृद्धि उद्यमों के प्रति पूंजी एकत्र करने के लिए एक महत्वपूर्ण समर्थन है। गत वर्ष से उद्यमों, खास तौर पर मध्य व लघु उद्यमों के सामने कुछ मुश्किलें आईं, जिससे बाजार पर भी दबाव पड़ा है। ऋण की वृद्धि से कुछ समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा।”
(साभार–चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)