यह संयंत्र बिजली उत्पादन के लिए गेहूं के पुआल, कपास, मक्के , पौधों के तना आदि का ईंधन के रूप में इस्तेमाल करते हैं।
जिनान वीक्यूआन बायोमास पावर जनरेशन कंपनी के महा प्रबंधक डिंग जिन ने कहा, हम फसलों के भूसे से लेकर वानिकी अवशेषों तक सबकुछ जलाकर ऊर्जा उत्पन्न कर सकते हैं। इनका मान तापवर्धक होता है।
यह संयंत्र प्रति वर्ष 3,00,000 टन के आसपास जैव ईंधन का इस्तेमाल करता है।
साल 2015 में इस बिजली संयत्र ने 1,70,000 टन कम कोयले का उपयोग कर 23 करोड़ किलोवाट घंटे की ऊर्जा उत्पन्न की थी। इसके साथ ही इसने पारंपरिक ऊर्जा संयंत्रों की तुलना में 1,500 टन सल्फर डाइऑक्साइड और 2,00,000 टन कार्बन डाइऑक्साइड का कम उत्सर्जन किया।
डिंग ने कहा, “हम हरे और पर्यावरण के अनुकूल संसाधनों का प्रयोग कर रहे हैं, जो स्थानीय लोगों के लिए लाभदायक है।”