बीजिंग, 8 जून (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने 7 जून को एकसाथ सेंट पीटर्सबर्ग में चीन-रूस ऊर्जा व्यापार मंच में भाग लिया।
शी चिनफिंग ने मंच में भाषण देते हुए कहा कि चीन और रूस एक-दूसरे के लिए संपूर्ण रणनीतिक साझेदार हैं। दोनों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का विकास गहन रूप से किया जा रहा है। ऊर्जा सहयोग दोनों देशों के सहयोग में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है, जो न्यायता, निष्पक्षता और सुनियोजित अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा नियम की रक्षा के लिए सकारात्मक भूमिका अदा कर रहा है।
शी ने चीन रूस ऊर्जा सहयोग को बरकरार करने के लिए चार सुझाव पेश किये यानी पहला, व्यापार सिद्धांतों के मुताबिक सहयोग करना चाहिए। दोनों देशों के कारोबारों को आपसी लाभ के सिद्धांतों पर अच्छे सहयोग मुद्दों की तलाश करनी चाहिए और ऊर्जा सहयोग में वित्तीय बीमा का सहारा बनना चाहिए। दूसरा, चीन-रूस ऊर्जा सहयोग के स्तर को उन्नत करना चाहिए और दोनों देशों के ऊर्जा मानक की पारस्परिक पहचान को बढ़ाना चाहिए। तीसरा, दोनों पक्षों के हितों के एकीकरण को बढ़ावा देना चाहिए। चौथा, वैश्विक ऊर्जा प्रशासन को मजबूत करने में सहयोग करना चाहिए।
राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि रूस-चीन ऊर्जा व्यापार मंच से दोनों देशों के बीच तेल, प्राकृतिक गैस, बिजली और पुन:उत्पादित ऊर्जा के सहयोग करने वाला मंच तैयार है। वर्तमान में ऊर्जा सहयोग रूस और चीन के बीच संपूर्ण रणनीतिक सहयोग का महत्वपूर्ण हिस्सा है। रूस अपने ऊर्जा बाजार में चीनी निवेशकों का स्वागत करता है और रूसी सरकार अपनी वैधानिक प्रणाली में सुधार कर विदेशी कारोबारों के लिए बेहतर वातावरण तैयार करेगी।
(साभार चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)