चेंगदू, 23 फरवरी (आईएएनएस)। चीन में उबेर के ग्राहकों ने वसंत उत्सव के दौरान दुनिया के 319 शहरों की यात्रा की जोकि पिछले साल 2015 के मुकाबले दोगुनी है। यह जानकारी उबेर चायना ने सोमवार को 2016 चीनी नववर्ष सीमापार यात्रा रपट में दी।
इनमें यह देखा गया कि 65 देशों में अमेरिका सबसे पसंदीदा गंतव्य स्थल रहा, जबकि अमेरिका में लॉस एंजिलिस को सर्वाधिक पसंद किया गया। प्रकृति प्रेमियों ने इसके अलावा व्यस्त मौसम में मायूई के हवाई द्वीप और अफ्रीका के केन्या की भी यात्रा की।
चीन के वित्तीय हब शंघाई से सबसे ज्यादा उबेर ग्राहक विदेश यात्रा पर गए। इसके बाद बीजिंग की बारी थी। दक्षिणी महानगरों -गुंझाऊ और शेनझेन- का स्थान इसके बाद रहा। इसके बाद पूर्वी चीन के हांगझोऊ और दक्षिण-पश्चिमी चीन के चेंगदू की बारी थी।
उबेर चांगदू के महाप्रबंधक फांग यीन ने कहा, “उबेर के रोजाना सफर के मामले में सबसे सफल शहर की वैश्विक सूची में चेंगदू ने पिछले अक्टूबर में न्यूयार्क को पीछे छोड़ दिया। छुट्टियों के दौरान उबेर ग्राहकों ने कुल 44,522 किलोमीटर की यात्रा की, जो धरती के भूमध्य रेखा की दूरी के बराबर है।”
चेंगदू के एक उबेर ग्राहक ने मियामी में एक यात्रा के दौरान 360 किलोमीटर की यात्रा की, जोकि सभी चीनी ग्राहकों में सर्वाधिक है।
उबेर ने अपना चीनी नववर्ष सीमापार यात्रा रपट पहली बार 2015 में जारी की थी और कंपनी ने विदेश में यात्रा में इस साल 1,000 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की।
वसंत उत्सव की छुट्टियों के दौरान 60 लाख चीनी नागरिकों ने विदेश यात्रा की, जो कि पिछले साल की तुलना में 30 फीसदी ज्यादा है। चायना टूरिज्म एकेडमी ने यह जानकारी दी है।
एकेडमी के अनुसार, इस साल चीनी पर्यटकों ने विदेशों में पर्यटन पर कुल 90 अरब युआन (13.8 अरब डॉलर) खर्च किया।