स्थानीय मीडिया रपटों के मुताबिक, मध्य चिली में बुधवार रात रिक्टर पैमाने पर 8.4 तीव्रता का एक जोरदार भूकंप आया। नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।
मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने कहा, “भूकंप से जूझने वाले चिली के प्रति हम सहानुभूति जताते हैं।”
उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की कि भूकंप में चीन के किसी नागरिक की न तो मौत हुई है और न ही घायल हुआ है।
होंग ने कहा, “चिली में चीनी दूतावास आपदा पर नजर रखेगा और वहां चीनी नागरिकों व संगठनों को सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।”