सैंटियागो, 29 जून (आईएएनएस)। दक्षिण अमेरिकी फुटबाल परिसंघ (कॉनमेबोल) की अनुशासन समिति ने चिली के डिफेंडर गोंजालो जारा पर उरुग्वे के स्ट्राइकर एडिंसन कावानी को मैच के दौरान अनुचित ढंग से छूने के आरोप में तीन मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया। कॉनमेबोल ने सोमवार को यह घोषणा की।
पिछले हफ्ते बुधवार को चिली और पराग्वे के बीच क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान जारा ने कावानी को अनुचित तरीके से छूने की कोशिश की जिसके बाद कावानी ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया।
इस घटना के बाद कावानी को पीला कार्ड दिखाया गया। कावानी पहले ही एक पीला कार्ड पा चुके थे और इस लिहाज से उन्हें एक मैच के लिए निलंबित होना पड़ा।
इससे पहले जारा की हरकत पर रेफरी का ध्यान नहीं गया था लेकिन उरुग्वे फुटबाल संघ (एयूएफ) ने जारा को पूरी घटना का जिम्मेदार ठहराया जिसके बाद कॉनमेबोल ने उन्हें तीन मैचों के लिए निलंबित करने का फैसला किया। इस निलंबन के कारण जारा अब कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के बाकी के मैच नहीं खेल सकेंगे।
जर्मनी के क्लब मेंज 05 के लिए खेलने वाले जारा अब फीफा विश्व कप-2018 के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के पहले मैच से भी बाहर रहेंगे।