हैदराबाद : लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बुधवार को देश के नौ राज्यों में 89 सीटों पर मतदान चल रहा है, वहीं अभिनेता चिरंजीवी आज मतदान के दौरान लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तोड़ बैठे। अभिनेता चिरंजीवी ने आज हैदराबाद में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने लाइन तोड़ कर मतदान करने का प्रयास किया। चिरंजीवी को उस समय जनता की फटकार सहनी पड़ी जब ऐसा करने की कोशिश की। लाइन तोड़ने पर पहले से लाइन में लगे लोगों ने उनका और उनके परिवार के लोगों का विरोध किया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और उन्हें ऐसा करने से रोका। इसके बाद चिरंजीवी ने लाइन में लगकर मतदान किया। चिरंजीवी अपने बेटे और पत्नी के साथ हैदराबाद के खैरताबाद विधानसभा की एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने आए। जैसे ही उन्होंने लाइन तोड़कर वोट देने की कोशिश की, वहां लाइन में पहले से खड़ा एक वोटर भड़क उठा और विरोध करने लगा। इस युवा वोटर ने यह भी कहा कि क्या आपको स्पेशल ट्रीटमेंट चाहिए? आप एक केंद्रीय मंत्री हो सकते हैं, लेकिन आप सीनियर सिटिजन नहीं हैं। आपको अपने परिवार के साथ लाइन नहीं तोड़नी चाहिए। इसके बाद चिरंजीवी कतार में वापस आए और फिर अपना वोट डाला।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » भोपाल:यात्रियों से भरी बस पलटी, 15 लोग घायल
- » पिंजरे में तोता लेकर भोपाल ईडी दफ्तर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता
- » गाय के गोबर की चोट भारी पड़ेगी, मोहन सरकार को उमा भारती की चेतावनी
- » अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी
- » नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट
- » दिल्ली और उत्तर भारत में भीषण गर्मी,फीका पड़ा बारिश का असर
- » Bihar Election: पशुपति पारस ने NDA से तोड़ा नाता
- » महाराष्ट्र: किसान परिवार की चमकी किस्मत , खेत में था चंदन का वृक्ष,कीमत पांच करोड़
- » दिल्ली में अब पुराने वाहन नहीं भरवा पाएंगे पेट्रोल-डीजल
- » भोपाल में पत्रकारों पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने घेरकर चाकू मारा