मुंबई, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। मीत ब्रदर्स के नाम से प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी मनमीत और हरमीत सिंह ने पिछले दिनों ‘द इंडियन आइकॉन फिल्म अवार्डस’ 2015 में सर्वश्रेष्ठ संगीत रचना का पुरस्कार मिलने के बाद उम्मीद जताई कि वे आगे भी लोगों का मनोरंजन करते रहेंगे।
मीत ब्रदर्स ने अपने बयान में कहा, “हम इस तरह का प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने से बेहद रोमांचित हैं। हम बहुत उत्साहित हैं कि गीत को इतनी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। उम्मीद है कि हम हमेशा प्रशसंकों का मनोरंजन करते रहेंगे।”
इस जोड़ी ने ‘बेबीडॉल’ और ‘चिट्टियां कलाइयां’ जैसे हिट गीत दिए हैं। उन्होंने ‘ऑल इज वैल’, ‘हीरो’, ‘कैलेंडर गर्ल्स’, ‘वेलकम बैक’, ‘सिंह इज ब्लिंग’ और ‘एक पहेली लीला’ जैसी फिल्मों में संगीत भी दिया है।