कोलकाता, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में चिटफंड घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रोज वैली ग्रुप की उच्च अधिकारी सीमा सिंह से गुरुवार को पूछताछ की। इस कंपनी पर गैरकानूनी रूप से लोगों का पैसा जमा करने का आरोप है।
कोलकाता, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में चिटफंड घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रोज वैली ग्रुप की उच्च अधिकारी सीमा सिंह से गुरुवार को पूछताछ की। इस कंपनी पर गैरकानूनी रूप से लोगों का पैसा जमा करने का आरोप है।
कंपनी के मानव संसाधन विभाग की प्रमुख सीमा सिंह सुबह ईडी दफ्तर में पेश हुईं।
ईडी सूत्र ने बताया, “उनसे कंपनी के वित्तीय लेन-देन के बारे में सवाल पूछे गए।”
कहा जा रहा है कि कंपनी अध्यक्ष गौतम कुंडु की अनुपस्थिति में सीमा ही कंपनी को संभाल रही हैं। कुंडु को ईडी ने मार्च में मनी लॉड्रिंग अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था।
कंपनी के प्रबंध निदेशक शिबमोय दत्ता भी सलाखों के पीछे हैं। उन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था। सीबीआई भी इस मामले की जांच कर रही है।
कंपनी मामलों के मंत्रालय ने 2013 में पश्चिम बंगाल में चिटफंड मामले में जिन 73 कंपनियों को शामिल बताया था, रोज वैली उनमें से एक थी।
पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, असम, ओडिशा, झारखंड और महाराष्ट्र से कंपनी ने करीब 15000 करोड़ रुपये जुटाए थे।
बाजार नियामक संस्था सेबी ने जून 2014 में रोज वैली को जरूरी औपचारिकताओं को पूरा किए बिना ‘सामूहिक निवेश योजना’ चलाने का दोषी पाया था। सेबी ने कंपनी को निवेशकों का पैसा लौटाने का आदेश दिया था और उसे प्रतिभूति बाजार में काम करने से रोक दिया था।