कोलकाता, 5 फरवरी (आईएएनएस)। पारिस्थितिकी पर्यटन को बढ़ावा देने वाले कदम उठाने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार अब चिकित्सा पर्यटन पर ज्यादा ध्यान देगी।
राज्य के पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव ए.आर. वर्धन ने कहा कि चिकित्सा पर्यटन से पर्यटक दोहरा लाभ उठा सकते हैं।
वर्धन ने यहां गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, “पश्चिमी देशों के लोग पर्यटक के रूप में आ सकते हैं और अपने प्रवास के दौरान वे हमारे सवोत्तम संस्थानों में कम खर्च में चिकित्सा सेवा भी ले सकते हैं।”
वे भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित गंतव्य पूर्व सम्मेलन के इतर मौके पर बोल रहे थे।
वर्धन ने बताया कि अगले कदम के तौर पर प्रमुख अस्पतालों के चिकित्सा उत्पादों का प्रदर्शन वैश्विक पर्यटन मेले में किया जाएगा।
वर्धन ने कहा, “मैं उसे लंदन के वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट जैसे वैश्विक यात्रा फोरम और मेलों तक लेकर जाउंगा और उन्हें अपने उत्पादों को बेचने के लिए जगह दिलाऊंगा। जगह पर होने वाला खर्च मैं खुद उठाऊंगा।”
यही नहीं, राज्य सरकार दक्षिण भारतीय अस्पतालों के साथ रोड शो करने पर भी विचार कर रही है।