रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज भिलाई में मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल का शुभारम्भ करते हुए कहा कि चिकित्सा का कार्य सबसे बड़ी मानव सेवा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा का पेशा सहृदयता और मानवता की भावना से मरीजों की सेवा के लिये जाना जाता है। चिकित्सकों को मानवता की सेवा का यह कार्य टीम भावना से करना चाहिए।
इस अवसर पर जगतगुरू पूरी पीठ शंकराचार्य निश्चलानंद स्वामी जी, वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन, साजा विधायक लाभचंद बाफना, नगर निगम दुर्ग के महापौर एस.के. तमेर, नगर निगम भिलाई की महापौर निर्मला यादव, पूर्व विधायक अहिवारा डोमनलाल कोर्सेवाड़ा और पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि जब किसी हॉस्पिटल की शुरूआत की जाती है, तो बड़ा सुख और चैन मिलता है कि एक मानवीय सेवा के उत्कृष्ट कार्यों को अंजाम देने के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की टीम ने जिस भावना व उद्देश्य की पूर्ति के लिये इस चिकित्सालय की स्थापना की है, उसके उददे्श्यों को पूर्ण करने के लिये अपना योगदान दें। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने इस अवसर पर जगतगुरू शंकराचार्य निश्चलानंद स्वामी से आशीर्वाद लिया और छत्तीसगढ़ की सुख शांति और समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर विधायक विद्यारतन भसीन ने भी अपने विचार प्रकट किए। चिकित्सक डॉ. राजन तिवारी ने हॉस्पिटल में उपलब्ध सेवा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 13 करोड़ रूपये की लागत से 150 बिस्तर के हॉस्पिटल की स्थापना की गई है।