मुंबई, 7 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘चार्ली के चक्कर में’ में उनका पुलिसकर्मी का किरदार पूरी तरह अलग है। इससे पहले उन्होंने फिल्म ‘अ वेडनेसडे’ में पुलिसकर्मी बने अनुपम खेर के खिलाफ आम आदमी की भूमिका निभाई थी।
यहां पृथ्वी फिल्म समारोह के उद्घाटन समारोह में भाग ले रहे नसीरुद्दीन से दो किरदारों के बीच समानता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “वह आदर्शवादी सीधे और ईमानदार पुलिस अधिकारी थे, लेकिन जो भूमिका मैं निभा रहा हूं, वह वैसा नहीं है।”
खेर और नसीरुद्दीन दोनों ने नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म में अपने अभिनय के लिए पुरस्कार अर्जित किया था।
‘चार्ली के चक्कर में’ ड्रग सौदे और हत्याओं के उतार-चढ़ाव है।
फिल्म के बारे में नसीरुद्दीन ने कहा, “यह रहस्यमय फिल्म है और आम तौर पर इसका एक थ्रिलर के रूप में वर्णन किया गया है। इसे शुरू से अंत तक जरूर देखें। अगर मैं ज्यादा कहूंगा तो यह रहस्यमय है। इसलिए मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता। आप फिल्म देखें और निष्कर्ष निकाले।”
यह फिल्म छह नवंबर को प्रदर्शित होगी।